• 2025-05-25

PM Narendra Modi S Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री

PM Narendra Modi S Speech: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भाषण दिया, उसको सुनने के बाद से वह सदमे में हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि खून में सिंदूर जाना चिंता का विषय है.


आखिर खून में सिंदूर गया कैसे. खून में अगर सिंदूर मिलाया गया, तो यह हानिकारक है. अगर सिंदूर में पारा मिला हुआ रहा, तो जानलेवा भी हो सकता है. तुरंत उनकी मेडिकल जांच करायी जानी चाहिए. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते उन्होंने देश के सभी सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खून की जांच हो.

डॉ इरफान अंसारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में रहना काफी जरूरी है. मोदी जी 100 साल जीयें, ये हमारी दुआ है. सिंदूर का खून में होना घातक है. जब मे मोदी जी का भाषण सुना हूं, तब से सदमे में हूं.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था. अपने संबोधन में उन्होंने कहा था, मेरे खून में सिंदूर है बह रहा है.’ इसके बाद डॉ इरफान अंसारी का यह बयान आया है. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रहे हैं. ‘स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते में जांच की मांग करता हूं.

कि आखिर खून में सिंदूर कैसे गया. मोदी जी की लंबी आयु की कामना करता हूं, लेकिन ब्लड में सिंदूर जाना चिंता का विषय है.

इस वीडियो को डॉ इरफान अंसारी के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें भाजपा, कांग्रेस, झामुमो नेताओं को भी टैग किया गया है.

डॉ इरफान अंसारी ने भानु प्रताप शाही, हेमंत सोरेन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस झारखंड, राहुल गांधी, गुलाम अहमद मीर, केसी वेणुगोपाल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, प्रसाद सिरीवेला, प्रियंका गांधी वाड्रा, कौशल के विद्यार्थी, केशव महतो, राजेश कच्छप, भाजपा, झारखंड, बाबूलाल मरांडी, संजय प्रसाद यादव, सीपी सिंह, कल्पना मुर्मू सोरेन, प्रदीप यादव, कोप्पुला राजू, राधाकृष्ण किशोर और बंधु तिर्की को टैग किया गया है.