जिला व्यवहार न्यायालय 24 मई से 4 जून तक रहेगा बंद, गर्मी छुट्टी में नहीं होंगे जजमेंट
Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय 24 मई से 4 जून तक गर्मी छुट्टियों के कारण बंद रहेगा। अधिवक्ता विजय कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि छुट्टी के दौरान आवश्यक मामलों, जैसे जमानत पर सुनवाई और रिमांड की प्रक्रिया के लिए कुछ अदालतें निर्धारित तिथियों पर खुलेंगी, लेकिन इस दौरान किसी भी मामले में अंतिम निर्णय (जजमेंट) नहीं सुनाया जाएगा।
अधिवक्ता गुप्ता के अनुसार, यह पहली बार है जब न्यायालय गर्मी की छुट्टियों को लेकर इतने दिनों के लिए बंद रहेगा। इस निर्णय के पीछे उद्देश्य है कि भविष्य में दुर्गा पूजा से छठ तक की छुट्टियों को समायोजित किया जा सके। न्यायिक प्रशासन ने यह कदम अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
न्यायालय बंद रहने से मामलों की सुनवाई पर कुछ समय के लिए प्रभाव पड़ेगा, लेकिन आवश्यक न्यायिक कार्यवाही जारी रखने के लिए सीमित अदालतों की व्यवस्था की गई है।