• 2025-05-13

Jamshedpur Bagbera: बागबेड़ा में युवती के साथ धोखा, 11 साल तक शादी का झांसा देकर किया शोषण

बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती ने 11 वर्षों तक शादी का वादा कर संबंध रखने वाले युवक के खिलाफ यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। Jamshedpur: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती ने 11 वर्षों तक शादी का वादा कर संबंध रखने वाले युवक के खिलाफ यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी कृष्ण मोहन सोरेन, पोटका के धीरोल गांव का रहने वाला है। पीड़िता ने बताया कि 2014 से वह युवक के संपर्क में थी और उसे भरोसा दिलाया गया कि जल्द शादी होगी।

समय बीतता गया लेकिन शादी की बात टलती रही। आखिरकार 19 अप्रैल 2025 को जब युवती ने एक बार फिर शादी के बारे में पूछा, तो युवक ने साफ मना कर दिया। इसके बाद उसने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।