• 2025-05-13

Water Crisis In Adityapur Thana: जलसंकट से जूझ रहा है आदित्यपुर थाना, 400 फीट का बोरिंग भी नहीं उगल रहा पानी

Water Crisis In Adityapur Thana: जलसंकट से जूझ रहा है आदित्यपुर थाना, 400 फीट का बोरिंग भी नहीं उगल रहा पानी

Adityapur: आदित्यपुर थाना में पानी की घोर किल्लत है. थाना भवन के सामने का बोरिंग सूख गया है. इस कारण से थाने में जलसंकट की समस्या उत्पन्न हो गई है. पुलिसकर्मी समेत थाना आने वाले फरियादियों को भी परेशानी हो रही है. वे गर्मी में अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं.

400 फीट की बोरिंग भी नहीं उगल रहा पानी

आदित्यपुर थाना भवन के सामने 400 फीट बोरिंग की गई है. गर्मी की दस्तक मात्र से ही बोरिंग ने पानी उगलना बंद कर दिया है. भीषण गर्मी में पुलिसकर्मी एवं थाना आने वाले लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.

बोतलबंद पानी पीने की मजबूरी

पुलिसकर्मी बोतलबंद खरीद कर पी रहे हैं. फरियाद लेकर आने वाले लोगों को भी अपने पैसे से पानी खरीद कर दुकानों से पीना पड़ रहा है. आदित्यपुर थाना भवन में सामाजिक संगठन के प्रयास से एक वाटर कूलर लगाया गया है जिससे राहगीर, बाजार आने वाले समेत फरियादी ठंडा पानी पीते हैं. बोरिंग खराब होने से सभी को परेशानी हो रही है.

नगर निगम से बोरिंग की लगाई गुहार

आदित्यपुर नगर निगम से आदित्यपुर थाना पुलिस की ओर से नए बोरिंग को लेकर गुहार लगाई गई है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही यह संभव हो पाएगा.  तबतक समस्या बरकरार रहेगी.