जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी स्थित गणेश पूजा मैदान में आयोजित श्री श्री पहाड़ी मां पूजा कार्यक्रम के दौरान एक भावपूर्ण क्षण देखने को मिला।
Jamshedpur: जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी स्थित गणेश पूजा मैदान में आयोजित श्री श्री पहाड़ी मां पूजा कार्यक्रम के दौरान एक भावपूर्ण क्षण देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत में पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय समाजसेवियों ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम का आयोजन बागबेड़ा आंध्रा समिति के तत्वावधान में किया गया था। इस मौके पर बागबेड़ा के पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, राकेश चौबे, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, रीमा कुमारी, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी अरविंदर कौर, राजा राव और बाबूराव उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि के पश्चात उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं श्रद्धालुओं ने विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मां पहाड़ी की पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल धार्मिक आस्था की अभिव्यक्ति था, बल्कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करना भी था।