• 2025-05-13

West Singhbhum Murder: सड़क किनारे युवक का शव बरामद, प्राइवेट पार्ट काटकर की गई बेरहमी से हत्या, प्रेम-प्रसंग की आशंका

पश्चिम सिंहभूम के खूंटी-चाईबासा जिला की सीमा के पास स्थित कोचांग और बंदगांव इलाके के बीच सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। West Singhbhum: पश्चिम सिंहभूम के खूंटी-चाईबासा जिला की सीमा के पास स्थित कोचांग और बंदगांव इलाके के बीच सोमवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव बनकमा गांव के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि दोपहर के समय इस जघन्य हत्या की सूचना मिली थी। चूंकि इलाका नक्सल प्रभावित और दुर्गम है, इसलिए पूरी सतर्कता बरतते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को थाने लाया गया।

हत्या से पहले की गई बर्बरता
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक को पहले बांधकर लाया गया, उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया। इसके बाद युवक की निर्मम हत्या कर दी गई।

पुलिस को आशंका है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। अड़की पुलिस ने बंदगांव और आसपास के थानों व ग्रामीणों से पहचान में सहयोग करने की अपील की है। थाना प्रभारी स्वयं मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं।