चतरा में इन दिनों अपराधियों का हौसले बुलंद है, देर शाम शहर से सटे बभने यादव होटल स्थित मनोकामना मंदिर के पास अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी.
Jharkhand :चतरा में इन दिनों अपराधियों का हौसले बुलंद है, देर शाम शहर से सटे बभने यादव होटल स्थित मनोकामना मंदिर के पास अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी को गोली मार दी.
जिससे जमीन कारोबारी बभने निवासी बंधु यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर तुरंत रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
फिलहाल हजारीबाग के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली जा रही है. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. वहीं पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार बंधु यादव बभने स्थित मनोकामना मंदिर के पास खड़ा था.
इस दौरान बाइक पर सवार कई हथियारबंद अपराधी आए और उसके ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे बंधु यादव के शरीर में कई गोली लगी है. हालांकि जमीन कारोबारी पर गोली किस कारण से चलाई गई है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
घायल बंधु यादव ने गोली मारने वाले कई का नाम बताया है, उसी आधार पर पुलिस गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है. वहीं गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गईं हैं.