• 2025-05-12

Virat Kohli Announces Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट से लिया संन्यास , जानिए पूरी खबर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.12 मई 2025, सोमवार का दिन इतिहास के पन्ने में दर्ज हो गया क्योंकि भारतीय क्रिकेट का एक अध्याय खत्म हो गया. रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने की घोषणा की थी और अब विराट ने भी सिर्फ वनडे पर ध्यान लगाने का ऐलान कर दिया.

Cricket : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि वो आगे खेलेंगे या इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.

चयनकर्ताओँ द्वारा उनको इंग्लैंड दौरे को देखते हुए फैसले पर विचार करने तक की बात सामने आई थी लेकिन 12 मई 2025 को विराट कोहली ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट को अलविदा कर दिया. अपने खास नोट के साथ उन्होंने 269 नंबर का जिक्र किया, इसका क्या मतलब है.

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए अपने चाहने वालों के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा, मुझे टेस्ट कैप को पहने हुए 14 साल हो चुके हैं.

ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी इस बात को सोचा भी नहीं था कि इस फॉर्मेट में यात्रा यहां तक पहुंचेगी. इसने मेरा कड़ा इम्तिहान लिया, मेरे क्रिकेट को आकार दिया और वो सब सिखाया जिसे जीवन में आगे लेकर जाउंगा.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए विराट कोहली ने आखिर में अपने संदेश में लिखा, 269 अलविदा …इस नंबर का किंग कोहली के बेहद गहरा कनेक्शन है.

हर किसी के मन में यही चल रहा होगा क्या टेस्ट में उनके खेले गए मैचों की संख्या है. कहीं उनकी खेली गई पूरी पारी के नंबर तो नहीं है. हम आपको बता दें कि 269 उनकी टेस्ट कैप का नंबर है जिसे पहनकर पूरे टेस्ट करियर के दौरान वो मैदान पर भारत के लिए खेलने उतरे.

20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार टेस्ट में विराट अपना सपना पूरा करने उतरे थे.