एमजीएम अस्पताल में एक के बाद एक लगातार बिल्डिंग के छज्जे गिर रहे हैं. कल रविवार की दोपहर सर्जरी विभाग की बिल्डिंग का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया
Jharkhand:कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एक के बाद एक लगातार बिल्डिंग के छज्जे गिर रहे हैं. कल रविवार की दोपहर सर्जरी विभाग की बिल्डिंग का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया.
हालांकि गनीमत रही कि छज्जा बिल्डिंग के बगल में होने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. इधर लगातार बिल्डिंग के प्लास्टर और छज्जे गिरने से अस्पताल में आने वाले मरीजों, डॉक्टरों और कर्मियों में डर का माहौल है.
ब्लड बैंक, मेडिसिन विभाग सहित अन्य कई विभागों में कभी छज्जा तो कभी प्लास्टर गिर रहा है. इससे पहले मेडिकल बिल्डिंग के बरामदे की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. इस खौफनाक हादसे के बाद से लगातार अस्पताल के विभिन्न विभागों में यहां-वहां से छज्जे गिरने की खबरें सामने आ रही है.
इस माह के अंत तक एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में पुराने एमजीएम अस्पताल को शिफ्ट करने की तैयारियां चल रही है.
नये अस्पताल में सबसे पहले इएनटी वार्ड शिफ्ट करना है. इएनटी वार्ड में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी के लिए टेंडर भी निकाला गया है, जो 19 मई को खुलेगा. इसके बाद अन्य विभागों में लगने वाले उपकरणों की खरीदारी के लिए भी टेंडर निकाला जायेगा.