• 2025-05-12

Weather Report: झारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप, 8 जिलों में 16 मई तक चलेंगी गर्म हवाएं

संताल परगना और कोल्हान में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. पाकुड़, गोड्डा और सरायकेला का उच्चतम तापमान 41.6 डिग्री पहुंच गया है.

Jharkhand weather: झारखंड के संताल परगना में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. पाकुड़ और गोड्डा जिले का उच्चतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. कोल्हान के सरायकेला-खरसावां जिले का भी अधिकतम पारा 41.6 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी रांची समेत राज्य के दक्षिणी और मध्य भागों में गरज के साथ बारिश और बूंदाबांदी हुई.

रांची के मांडर में 12.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. बोकारो थर्मल में 10.4 मिलीमीटर वर्षा हुई.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि झारखंड के उत्तर-पूर्वी भाग खासकर संताल परगना के जिलों में रविवार को गर्म और उमस भरा मौसम रहा. दक्षिणी और मध्य हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि राज्य के देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका, धनबाद और गिरिडीह में 16 मई तक गर्म हवाएं चल सकती हैं.

रविवार को पाकुड़, गोड्डा और सरायकेला झारखंड का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, जमशेदपुर और डालटनगंज में तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

भीषण गर्मी की वजह से झारखंड में करीब 74,500 ट्यूबवेल खराब हो गये हैं. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा है कि खराब ट्यूबवेल की मरम्मत के लिए 259 करोड़ रुपए तय किये गये हैं. उन्होंने कहा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने बताया कि एक अप्रैल तक लगभग 74,500 ट्यूबवेल खराब थे.