• 2025-05-12

DOUBLE MURDER Ranchi: रांची में दो युवकों की हत्या, पहचान में जुटी पुलिस

Meta Description

Ranchi: झारखंड में कानून व्यवस्था की हालत दिन प्रति दिन गिरती जा रही है. इसी कड़ी में रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रविवार रात गला रेतकर दो युवकों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है. हटिया डीएसपी समेत कई पुलिस अफसर मामले की जांच कर रहे हैं.

 

 
क्या है पूरा मामला
दरअसल रविवार देर रात धुर्वा पुलिस को सूचना मिली थी कि धुर्वा के बालसिरिंग स्थित पुल के पास दो युवकों के शव देखे गए हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पहुंची. उसके बाद पुलिस ने देखा कि दोनों मृतकों की हत्या को अंजाम किसी धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई है जबकि शवों को यहां लाकर फेंका गया है.
 
अब तक नहीं हुई पहचान
डबल मर्डर की सूचना पाकर हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा भी वारदात स्थल पर पहुंचे. काफी जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. स्थानीय लोग भी उनके शवों को पहचान नहीं पाए हैं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जहां से शव बरामद किए गए हैं, वह काफी सुनसान इलाका है, वहां बहुत कम लोग ही आते जाते हैं.