• 2025-05-11

Jamshedpur Accident: सुंदरनगर में भुरूडीह फाटक के पास खड़े डंपर से स्कार्पियो की टक्कर, कार में BSF जवान और चालक घायल

जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भूरुडीह रेलवे फाटक के पास कालियाबेड़ा मुख्य सड़क पर शनिवार देर रात खड़ी डंपर से स्कार्पियों टकरा गई।

Jamshedpur: जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भूरुडीह रेलवे फाटक के पास कालियाबेड़ा मुख्य सड़क पर शनिवार देर रात खड़ी डंपर से स्कार्पियों टकरा गई। इसमें कार सवार बीएसएफ जवान सिंगू मार्डी और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इलाज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

 
घायल मूल रूप से ओडिशा के करंजिया का निवासी है. पुलिस ने जवान के परिजनों को मोबाइल से घटना की जानकारी दी है। सुंदरनगर थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कार चालक पोटका के हाता चौक से जमशेदपुर की ओर आ रहा था। हाता में बीएसएफ जवान ने जमशेदपुर आने के लिए उससे लिफ्ट मांगी। चालक ने लिफ्ट दे दी। चालक सीट के बगल में ही जवान बैठे थे। हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर कलियाबेड़ा में डंपर से कार टकरा गई।