• 2025-05-11

Bhojpuri Cinema : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने किया बड़ा ऐलान, जानिए पूरी खबर

अक्षरा सिंह ने जवानों की सुरक्षा को लेकर भी लिखा कि, हे ईश्वर हमारे देश के जवानों की रक्षा करें. हमारे लोगों को सुरक्षित रखे. एकता और प्रेम से रहने की सद्बुद्धि प्रदान करें.

 Bhojpuri cinema: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिती बनी हुई है.

पूरे देश में इसे लेकर हलचल मची हुई है. ऐसे में देश की जनता पूरा समर्थन भारत सरकार का कर रही है. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिसाइलों के जरिए कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया.

जिसके बाद पूरे देश की जनता भारतीय सेना का गुणगान कर रही है. ऐसे में भला भोजपुरी जगत के सितारे पीछे कैसे रह जाते. 

तमाम भोजपुरी जगत के सितारे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं. इस बीच हम बात करेंगे भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की. जिन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा ऐलान कर दिया है.

दरअसल, अक्षरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिये पोस्ट साझा करते हुए ऐलान किया कि, जब तक सबकुछ ठीक नहीं हो जाता कोई पोस्ट, कोई गाना रिलीज नहीं होगा.अभिनेत्री ने आगे लिखा कि, मैं अक्षरा सिंह इस कठिन समय में देश के साथ एकजुटता से खड़ी हूं. हे ईश्वर हमारे देश भारत को आशीर्वाद दें. प्रगति, शांति और समृद्धि प्रदान करें.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने जवानों की सुरक्षा को लेकर भी लिखा कि, हे ईश्वर हमारे देश के जवानों की रक्षा करें. हमारे लोगों को सुरक्षित रखे. एकता और प्रेम से रहने की सद्बुद्धि प्रदान करें. एस तरह से अक्षरा सिंह ने बड़ा ऐलान कर दिया. इधर, अक्षरा के इस पोस्ट पर यूजर्स उनकी सराहना कर रहे हैं.

साथ ही साथ कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.  इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी अक्षरा सिंह ने सशस्त्र बलों की जमकर तारीफ की थी. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने देश भारत और भारतीय सेना को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.