800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमशेदपुर के चर्चित कारोबारी विक्की भालोठिया की गिरफ्तारी के बाद ED ने कोलकाता से तीन और आरोपियों, अमित गुप्ता, शिव देवड़ा और मोहित देवड़ा को गिरफ्तार किया है।
Jamshedpur: 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमशेदपुर के चर्चित कारोबारी विक्की भालोठिया की गिरफ्तारी के बाद ED ने कोलकाता से तीन और आरोपियों, अमित गुप्ता, शिव देवड़ा और मोहित देवड़ा को गिरफ्तार किया है। इन सभी को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया है।
विक्की भालोठिया को ED ने बीते गुरुवार टैक्स चोरी और संदिग्ध वित्तीय लेन-देन के मामलों में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से पहले ED की एक विशेष टीम ने उनके आवास और कई कारोबारी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डाटा जब्त किए गए। इन दस्तावेजों में आय और संपत्तियों में भारी विसंगतियों के सबूत मिले हैं।
भालोठिया से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर ही ED ने कोलकाता में तीन अन्य आरोपियों को दबोचा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये चारों आरोपी घोटाले की जटिल वित्तीय श्रृंखला से जुड़े हुए हैं। अब ED इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की तैयारी में है।
स्थानीय कारोबारी हलकों में लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से हड़कंप मचा हुआ है। ED ने संकेत दिए हैं कि जांच आगे भी जारी रहेगी और आने वाले दिनों में कुछ और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।