• 2025-05-09

Ranchi: अब इन बालू घाटों की नीलामी करेगा जिला प्रशासन, राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक में लिये गये कई महत्त्वपूर्ण निर्णय

झारखंड में अब राज्य भर के कैटेगरी दो और तीन के 454 बालू घाटों की नीलामी का अधिकार झारखंड राज्य खनिजविकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) से छीन लिया गया है। अब इन बालू घाटों की नीलामी जिला प्रशासन करेगा। इसके लिएराज्य सरकार ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 के गठन की स्वीकृति दी है

 Ranchi: झारखंड में अब राज्य भर के कैटेगरी दो और तीन के 454 बालू घाटों की नीलामी का अधिकार झारखंड राज्य खनिजविकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) से छीन लिया गया है। अब इन बालू घाटों की नीलामी जिला प्रशासन करेगा। इसके लिएराज्य सरकार ने झारखंड सैंड माइनिंग रूल्स 2025 के गठन की स्वीकृति दी है। गुरुवार को हुई राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक में इससे सम्बन्धित प्रस्ताव की स्वीकृति दी गयी। प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 34 प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने दी।

उल्लेखनीय है कि राज्य भर में जेएसएमडीसी की ओर से बालू खनन करने पर राज्य के लोगों को बालू सहज रूप से नहीं मिल पा रहाथा। इससे कई सरकारी योजनाएं प्रभावित हो रही थीं। साथ ही, निजी क्षेत्र में भी काम प्रभावित हो रहा था। लोग एक हाईवा बालू40 हजार से 45 हजार रुपये में लेने पर विवश थे। आम लोगों में आसानी से सस्ती दर पर बालू नहीं मिलने से आक्रोश था।