• 2025-05-09

Dhanbad: 10 मई से शुरू होगा बैंक मोड़ ओवरब्रिज का काम, प्रशासन ने जारी किया रूट मैप

बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत शनिवार दस मई से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर यातायात में कुछ फेरबदल किया गया है। शहर की ट्रैफिक को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार प्रारंभ में श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में ओवरब्रिज के बाएं भाग की मरम्मती की जाएगी
Dhanbad: बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत शनिवार दस मई से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर यातायात में कुछ फेरबदल किया गया है। शहर की ट्रैफिक को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अनुसार प्रारंभ में श्रमिक चौक से बैंकमोड़ की ओर जाने के क्रम में ओवरब्रिज के बाएं भाग की मरम्मती की जाएगी। इस कारण से बैंकमोड़ रेलवे ओवरब्रिज का बायां लेन अगले आदेश तक बंद रहेगा। हालांकि स्कूली वाहनों को इससे छूट दी गई है। स्कूल बस जिसे बैंकमोड़ की तरफ से श्रमिक चौक की ओर आना है, वह आ सकेंगी एवं बैंकमोड़, बरमसिया हीरापुर होकर जाएंगी.बेयरिंग बदले जाने को लेकर ओवरब्रिज को वन वे करने के बाद ट्रेफिक रूट में भी बदलाव होगा. 
साथ ही वैकल्पिक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर भी एक बड़ी चुनौती होगी. ऐसे में ट्रैफिक विभाग भी सजग है.ट्रैफिक डीएसपी ने भी ट्रैफिक जवानों को कई निर्देश दिए हैं. बहरहाल,रणधीर वर्मा चौक, पूजा टॉकिज, श्रमिक चौक, सुभाष चौक होते हुए बैंकमोड़ की ओर जानेवाले वाहन का रूट,रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, बरमसिया पुल, हावडा मोटर्स- धनसार चौक होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे - रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, बिनोद नगर, बरमसिया अंडरपास होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे -बरमसिया से रणधीर वर्मा चौक की तरफ जाने वाले वाहन डीआरएम चौक, मजार रोड, जीआरपी कैंप, पंपू तालाब, बरमसिया पुल होते हुए बैंक मोड़ जा सकेंगे - कोई भी बड़ा मालवाहक वाहन या यात्री बस का आवागमन रेलवे ओवरब्रिज से नहीं होगा जो बसें धनबाद की ओर से -बैंकमोड़ होते हुए बोकारो की ओर जाने वाली क सेंटर, मेमको मोड़ होकर जाएगी- बोकारो की तरफ से आनेवाले बड़े मालवाहक वाहन व बसें महुदा, पुटकी के मार्ग से न आकर कतरास की रास्ते से धनबाद आएंगे.