India Pakistan:भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया. बीएसएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर बताया कि आठ मई 2025 को रात लगभग 11 बजे संदिग्ध आतंकवादियों ने सीमा पार करने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया. इस कार्रवाई से एक बड़ी आतंकी साजिश टल गई और सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित हुई.
अधिकारियों के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी में कोई आतंकवादी घायल हुआ है या नहीं. स्थिति की पूरी जानकारी सुबह क्षेत्र की छानबीन के बाद मिलेगी. यह घुसपैठ प्रयास ऐसे समय हुआ है जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य इलाकों में पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को विफल किया। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है.
भारत ने बीती रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और अन्य क्षेत्रों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों के प्रयासों को नाकाम किया. इससे दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष के बढ़ने की आशंका तेज हो गई है. अखनूर, सांबा, बारामूला और कपवाड़ा सहित कई स्थानों पर विस्फोट और सायरनों की आवाजें सुनी गईं. भारतीय सेना ने सीमा पर व्यापक वायु सतर्कता अभियान चलाया और निगरानी को और मजबूत किया.
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप आज जम्मू, पठानकोट एवं उधमपुर में सैन्य प्रतिष्ठानों को पाकिस्तान से आने वाली मिसाइल एवं ड्रोन ने निशाना बनाने का प्रयास किया.’’ प्रवक्ता ने कहा कि इन खतरों को मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए तत्परता से विफल कर दिया गया.