• 2025-05-09

Birth Certificate Scam: झारखंड के इस प्रखंड में हुआ जन्म प्रमाण पत्र घोटाला, जानिए पूरी खबर

Meta Description

Jharkhand :झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया प्रखंड में बड़े पैमाने पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र घोटाला का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. 4281 बर्थ सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया गया है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये 5 लोगों में एक पंचायत सेवक, 2 प्रज्ञा केंद्र संचालक और 2 दलाल शामिल हैं. इस मामले का मुख्य किंगपिन सोनारी फरार है. वह सोनारी का रहने वाला है.

गिरफ्तार किये गये 5 लोगों में एक पंचायत सेवक, 2 प्रज्ञा केंद्र संचालक और 2 दलाल शामिल हैं. इस मामले का मुख्य किंगपिन सोनारी फरार है. वह सोनारी का रहने वाला है. जांच अधिकारियों ने कहा है कि किंगपिन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और कई लोगों की संलिप्ता सामने आयेगी.

जांच अधिकारियों ने बताया कि पंचायत सचिव सुनील महतो सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तार अन्य लोगों में मटियाबांधी और मालकुंडी पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक शिवम डे और सपन महतो, बिचौलिया बुंडू का हरीश प्रमाणिक और रांची का आरिफ आलम शामिल है. जन्म प्रमाण पत्र बनाने में इस्तेमाल हुए कंप्यूटर और अन्य उपकरण जब्त कर लिये गये हैं.

इस मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए चाकुलिया प्रखंड से जारी किये गये 4281 फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों को रद्द करने का आदेश दिया है. जमशेदपुर में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल ने संयुक्त रूप से मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जांच में यह बात सामने आयी है कि बनाये गये प्रमाण पत्रों में 3874 बहुसंख्यक समुदाय के हैं और 682 प्रमाण पत्र अल्पसंख्यकों के नाम पर बने हैं. इन प्रमाण पत्रों को तुरंत रद्द करने का निर्देश रजिस्ट्रार को दिया गया है.

इतना ही नहीं, उन्होंने इन प्रमाण पत्रों की सार्वजनिक सूची जारी करने को कहा है, ताकि अन्य विभाग भी इनकी जांच कर सकें और यह सुनिश्चित किया जा सके कि इनका उपयोग किसी सरकारी योजना का लाभ लेने में तो नहीं हुआ. इस फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के लोग जमशेदपुर ही नहीं, पूरे झारखंड में फैले हैं. इसलिए जिला प्रशासन ने सभी जिलों के उपायुक्तों को घटना का विवरण साझा करने और आवश्यक बिंदुओं की जानकारी देने का फैसला किया है, ताकि वे भी अपने क्षेत्र से बड़े रैकेट को पकड़ सकें.

इस्तेमाल

फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर स्कूल में नामांकन

सरकारी योजना का लाभ लेने

जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पासपोर्ट बनवाने

आधार कार्ड बनवाने

अन्य दस्तावेज बनवाने में