ऑपरेशन सिंदूर की गूंज: बेटी का नाम रखा सिंदूरी देशभक्ति और खुशियों का अद्भुत मेल
भारत की ओर से पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक "ऑपरेशन सिंदूर" का शोर अब सोशल मीडिया से लेकर आम जनता के दिलों तक गूंज रहा है। हर ओर बस एक ही चर्चा "ऑपरेशन सिंदूर"। देश की इसी भावना से प्रेरित होकर कटिहार में एक अनोखा लम्हा देखने को मिला। कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूरी रखा है। वजह? जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, उसी दिन उनके घर लक्ष्मी ने जन्म लिया। परिवार को ये पल इतना खास लगा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को बेटी के नाम से जोड़ दिया।
परिजनों ने कहा कि पाकिस्तान पर यह शुरुआती विजय और उसी दिन बेटी का जन्म, दोनों ही उनके लिए गौरव का विषय हैं। ऑपरेशन सिंदूर के साथ अब सिर्फ सेना ही नहीं, आम भारतीय भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं।
यह लम्हा सिर्फ एक नामकरण नहीं, देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की एक मिसाल बन गया है।
देशभक्ति के इस रंग में रंगी सिंदूरी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।