• 2025-05-08

Jamshedpur Jugsalai Raid Update: व्यवसायी विक्की भालोटिया के ठिकानों पर छापेमारी, जीएसटी चोरी और हवाला कांड में बड़ी कार्रवाई, इन व्यापारियों के भी आ रहे नाम

जमशेदपुर: शहर के चर्चित व्यवसायी विक्की भालोटिया के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियों ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, विक्की भालोटिया पहले भी करीब 10 करोड़ रुपये के जीएसटी चोरी मामले में चार महीने की जेल काट चुका है।

जमशेदपुर: शहर के चर्चित व्यवसायी विक्की भालोटिया के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय और अन्य जांच एजेंसियों ने छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, विक्की भालोटिया पहले भी करीब 10 करोड़ रुपये के जीएसटी चोरी मामले में चार महीने की जेल काट चुका है।

 
विक्की भालोटिया बिल्डरशिप, कोल, स्क्रैप, लोहा, आयरन और स्पॉन्ज ट्रेडिंग जैसे व्यवसायों से जुड़ा हुआ है। उसकी कंपनियों में "कांड्रा डिवाइन" और "पुरुलिया मेटल" शामिल हैं।
 
जांच एजेंसियों को शक है कि वह हवाला नेटवर्क से भी जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि 10 और 20 रुपये के नोटों के नंबरों के माध्यम से कैश ट्रांजेक्शन और मोबाइल के जरिए संदिग्ध लेन-देन के साक्ष्य ईडी को मिले हैं।
 
वहीं, बिल्डरशिप के क्षेत्र में गुड्डू बडानी का नाम भी जांच के दायरे में आया है। इसके अलावा, गोविंदपुर क्षेत्र में विक्की भालोटिया द्वारा बड़े पैमाने पर जमीन में निवेश किए जाने की जानकारी भी सामने आई है।
 
फिलहाल एजेंसियां पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं और इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।