• 2025-05-08

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

Meta Description

 Helicopter Crash: एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया है। घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गंगनानी से आगे एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में 5 से 6 यात्री सवार थे. 5 यात्रियों की मौत की सूचना है, वहीं दो की हालत गंभीर बताए जा रहे हैं। उत्तरकाशी के डीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं. यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकाला था. गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे भागीरथी नदी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना बताई जा रही है।

गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर राहत एवं बचाव के लिए पुलिस, सेना के जवान, आपदा प्रबंधनटीम, एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी और BDO भटवाड़ी के साथ ही राजस्व टीम की रवाना हो गई है. घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है. हेलीकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है।

ये हेलीकॉप्टर प्राइवेट एयरलाइंस का था. हादसे के लिए ख़राब मौसम को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है. हालांकि अभी सही वजह से सामने नहीं आ पाई है. इसके साथ ही ये भी सवाल है कि अगर मौसम खराब था तो किन परिस्थितियों में हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. प्रशासनिक टीम के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया गया हैं।