• 2025-05-07

Chakuliya Elephant Terror: केंदू पत्ता तोड़ने गई महिलाओं पर हाथी ने किया हमला, एक की मौत, दूसरी गंभीर, विधायक समीर महंती ने लिया जायजा

Meta Description

Chakuliya: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत कालापाथर पंचायत के डूमुरडीहा जंगल में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब केंदू पत्ता तोड़ने गई बहुला नायक (55) पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस घटना से कुछ समय पहले उदाल गांव में शांति देवी (55) भी हाथी के हमले का शिकार हो गईं, जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम भेजा गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह हाथी पश्चिम बंगाल की सीमा से अकेला भटकते हुए झारखंड के जंगलों में घुस आया था। सबसे पहले यह हाथी उदाल जंगल में पहुंचा और वहीं केंदू पत्ता तोड़ रही शांति देवी पर हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गईं। इसके बाद हाथी डूमुरडीहा जंगल की ओर बढ़ गया, जहां उसने बहुला नायक पर जानलेवा हमला किया। बहुला की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों को घेर लिया और जमकर नाराज़गी जताई। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के दो घंटे बाद तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। खबर लिखे जाने तक बहुला नायक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा था और प्रशासनिक कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी थी।
हाथी के बढ़ते खतरे से ग्रामीणों में दहशत
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में अक्सर हाथी पानी और भोजन की तलाश में जंगलों से बाहर आते हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई पूर्व चेतावनी या सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किया जाता। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी की निगरानी बढ़ाने और जंगल में काम करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।