• 2025-05-06

Jharkhand Mock Drill: 7 मई को झारखंड के इन 6 जिलों में होगा मॉक ड्रिल, बजेगा सायरन

Meta Description

Jharkhand: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभर रहे "नये और जटिल खतरों" के मद्देनजर सभी राज्यों से सात मई को "मॉक ड्रिल" आयोजित करने को कहा है। मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय की आज बड़ी बैठक हुई है, जो कि गृहसचिव गोविंद मोहन की अध्यक्षता में हुई है। ऐसी बैठक करीब 54 साल बाद हुई है। बता दें ये मॉक ड्रिल 244 जिलों में की जाएगी। जिन जिलों में ये मॉक ड्रिल की जाएगी उसकी लिस्ट भी जारी कर दी गई है। दिल्ली में ये मॉक ड्रिल दिल्ली कैंट में आयोजित की जाएगी।

 
वहीं झारखंड के 6 जिलों में यह मॉक ड्रिल किया जाएगा, इसमें जमशेदपुर, बोकारो, गोमियो, रांची, गोड्डा और साहेबगंज शामिल है। 
 
वहीं नीचे दिए सूची के माध्यम से आप अन्य राज्यों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।