Jamshedpur: जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र में मंगलवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना हाता स्थित HP पेट्रोल पंप की है, जहाँ हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर सेल्समैन से ₹25,000 की लूट कर ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी अचानक पंप पर पहुँचे और बंदूक दिखाकर कर्मियों को धमकाया। उन्होंने सेल्समैन से नकदी छीनी और मौके से खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।
सूचना मिलने पर पोटका थाना की पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।