Government of India: केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. अब किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार है, जो जून के पहले हफ्ते में उनके खाते में आने की उम्मीद है.
लेकिन इस बार सिर्फ उन्हीं किसानों को पैसा मिलेगा, जो जरूरी दस्तावेज और प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं. सरकार ने 31 मई 2025 तक एक विशेष अभियान शुरू किया है, ताकि सभी पात्र किसानों को योजना से जोड़ा जा सके और किसी भी लाभार्थी को अगली किस्त से वंचित न रहना पड़े.
किसान का बैंक खाता NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) से लिंक होना ज़रूरी है.
इसके लिए किसान अपनी बैंक पासबुक और आधार कार्ड लेकर नजदीकी बैंक शाखा जाएं.
बैंक में NPCI मैपिंग के लिए फॉर्म भरें और जमा करें.
ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही DBT (Direct Benefit Transfer) से पैसा ट्रांसफर हो सकेगा.
भू-सत्यापन
अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय जाएं.
PM किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर और खेत के दस्तावेज (खसरा/खतौनी) साथ ले जाएं.
आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज जमा करें.
अधिकारियों द्वारा सत्यापन के बाद आपकी जमीन से आपकी पहचान जोड़ी जाएगी, जिसे लैंड सीडिंग कहते हैं.