Bollywood: फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2025 का आगाज 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हो गया है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार्स की धाक नजर आ रही है. यहां कियारा अडवाणी के बेबी बंप डेब्यू से लेकर शाहरुख खान के आइकॉनिक सिग्नेचर पोज तक, भारतीय इंडस्ट्री ने सबका दिल जीत लिया है.
इस साल की थीम, टेलर्ड फॉर यू ब्लैक फैशन और डैंडीज्म के 300 साल पूरे होने का जश्न मनाती है. वहीं, इवेंट के को-होस्ट में फैरेल विलियम्स, कोलमैन डोमिंगो, रॉकी और वोग की अन्ना विंटोर शामिल हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी काफी वक्त से अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं. इस बीच एक्ट्रेस एक बार फिर लाइमलाइट बटोरने से पीछे नहीं हटी हैं.
मेट गाला में बेबी डेब्यू करने वाली कियारा पहली अभिनेत्री हैं. जब उन्होंने अपने काले, सफेद और सुनहरे रंग के मिश्रण वाले गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तब सभी की आंखे और हर कैमरा उन्हीं पर टिक गया. एक्ट्रेस की ड्रेस को ब्रेवहार्ट्स नाम दिया गया, जिसका मतलब महिलाओं की शक्ति, मातृत्व और बदलाव के नए चरण का प्रतीक है.
कियारा ने इवेंट के दौरान अपने इस खास लुक को लेकर भावुक होते हुए कहा, एक कलाकार और एक मां बनने जा रही महिला के तौर पर, ये पल मेरे जीवन के सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक है. मेट गाला जैसे मंच पर इस खास फेज को दर्शाना मेरे लिए गर्व की बात है.
मेट गाला 2025 की शान में चार चांद बॉलीवुड के किंग खान ने अपने ऑल ब्लैक ऑउटफिट में लगाई. यहां उन्होंने अपने सिग्नेचर पोज और K इनिशियल के चेन और हाथ में एक रॉयल छड़ी के साथ एक बार फिर साबित कर दिया कि इंडस्ट्री का किंग खान सिर्फ एक ही है, वह है खुद शाहरुख.