• 2025-05-04

Crime News:पति ने की पत्नी की हत्या, सबूत मिटाने के लिए शव को जमीन में दफना दिया. आरोपी पति गिरफ्तार

Meta Description

 Dhanbad:पति द्वारा पत्नी की हत्या करके शव को दफनाने का मामला सामने आया है. यह घटना राजगंज थाना क्षेत्र के बागदहा पंचायत के कानाटांड़ गांव की है.

आरोपी पति मनबोध पंडित ने पहले पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या की और फिर शव को घर से आधा किमी दूर सुनसान जगह पर दफन दिया. 
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में है.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पति मनबोध पंडित ने पत्नी के मायके वालों को फोन पर सुसाइड करने की जानकारी दी.
 लेकिन मायके वालों पर इस बात पर यकीन नहीं हुआ. मामले की ये जानकारी पुलिस को दी गई.
आरोपी पति मनबोध पंडित से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया. फिर वह पुलिस को उस जगह लेकर गया जहां उसने पत्नी की हत्या करके उसके शव को दफनाया था.
 मृतिका लक्ष्मी के माता पिता का निधन हो चुका है. 7 साल पहले बोकारो के नर्रा गांव के रहने वाले स्व: उत्तम पंडित की बेटी लक्ष्मी के साथ मनबोध का विवाह हुआ था. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. 
उन्होंने बताया कि मनबोध पहले भी लक्ष्मी को प्रताड़ित करता था. जिसे लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी...