Meta Description
Bihar : बिहार में पहली बार खेलों का सबसे बड़ा आयोजन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 आज से शुरू होने जा रहा है. इस ऐतिहासिक खेल आयोजन में देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 8500 से ज्यादा युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. कुल 28 खेलों में 2435 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा होगी. इस आयोजन को लेकर राज्य में उत्सव जैसा माहौल है, और यह 15 मई तक चलेगा.
बिहार को मिली इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी के तहत पटना, गया, भागलपुर, बेगूसराय और राजगीर में खेलों का आयोजन होगा, जबकि शूटिंग, ट्रैक साइकलिंग और जिमनास्टिक प्रतियोगिताएं दिल्ली में कराई जाएंगी. खिलाड़ियों के साथ 1500 प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे.
आज शाम 6:30 बजे पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से वीडियो संदेश के जरिए इस आयोजन को संबोधित करेंगे.
समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड्से, और राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता की उपस्थिति रहेगी.
समारोह की शोभा बढ़ाएंगे बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जो अपनी आवाज में बिहार की गौरव गाथा सुनाएंगे. वहीं, लोक गायिका मैथिली ठाकुर और ए.आर. रहमान कॉलेज के छात्र अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मंच को जीवंत करेंगे. इसके साथ ही वाराणसी से आए पंडित गंगा आरती का आयोजन भी करेंगे.
समारोह में कुल 1600 कलाकार हिस्सा लेंगे, जिसमें 600 स्कूली विद्यार्थी और 200 एनसीसी कैडेट शामिल हैं. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार की देवी शक्तियों की आरती और गंगा आरती से होगी. मंच पर देवी मुंडेश्वरी, मंगला गौरी, मां गंगा और सीता का प्रतीकात्मक रूप दिखाया जाएगा.
बच्चों द्वारा प्रस्तुत बार एक्ट स्पोर्ट्स एक्ट और योजना एक्ट बिहार के गौरवशाली इतिहास, खेलों में हो रही प्रगति और सरकारी योजनाओं की झलक दर्शकों को देंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 न सिर्फ बिहार के खेल इतिहास में नया अध्याय जोड़ रहा है, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित कर रहा है.
एथलेटिक्स- पाटलिपुत्र खेल परिसर
एथलेटिक्स ग्रांउड– 12 मई से 14 मई रग्बी
एथलेटिक्स ग्रांउड– 6 मई से 9मई वालीबॉल
इंडोर स्टेडियम- 4 मई से 8 मई बास्केटबॉल
इंडोर स्टेडियम-10 मई से 15 मई टेनिस
IAS भवन– 10 मई से 14 मई कुश्ती
ज्ञान भवन-11 मई से 15 मई जूडो
ज्ञान भवन– 5 मई से 8 मई साइकिलिंग (रोड)
मरीन ड्राइव–13 और 14 मई सेपकटाकरा