• 2025-05-04

BSNL New Plan: BSNL ने फिर बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन

Meta Description

 सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL एक बार फिर अपने नए प्लान को लेकर चर्चा में है. जहां Jio, Airtel और Vi जैसी निजी कंपनियां हर महीने महंगे रिचार्ज पेश कर रही हैं, वहीं BSNL का 897 रुपये वाला प्लान बजट में बेहतरीन सर्विस दे रहा है.  इस प्लान की वैलिडिटी पूरे 180 दिनों की है.

 

BSNL का 897 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो बार-बार रिचार्ज कराने से बचना चाहते हैं. इस प्लान में पूरे 180 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इससे महीने-महीने की झंझट खत्म हो जाती है और यूजर्स चैन से अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसका डेटा स्ट्रक्चर. BSNL इसमें कुल 90GB इंटरनेट डेटा देता है लेकिन इसमें कोई डेली लिमिट नहीं होती. यानी आप एक दिन में जितना चाहे उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं चाहें तो एक हफ्ते में सारा डेटा खत्म कर लें या 6 महीने तक खींचें. कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ इस प्लान में हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है. यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो ज्यादा डेटा यूज़ नहीं करते लेकिन लंबी वैधता और अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं.

एयरटेल ने भी हाल ही में नया प्लान उतारा है जिसकी कीमत 4000 रुपये है. इसमें यूजर्स को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5GB डेटा और कुल 100 मिनट तक इनकमिंग और आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा मिलती है. अगर भारत में इसके फायदे देखें तो इस प्लान के तहत पूरे एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा और रोजाना 100 मुफ्त SMS मिलते हैं.

रिलायंस जियो की बात करें तो यह कंपनी भी यूजर्स को 3599 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. हालांकि इस प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है. वहीं, इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 100SMS प्रति दिन भी दिए जाते हैं. इस प्लान में यूजर्स को जियो हॉटस्टॉर का भी सब्सक्रिप्शन मिल जाता है.