• 2025-05-04

Ranchi Hospital News : रांची के सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन

Meta Description

 Ranchi : राजधानी रांची में स्थित सदर अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ एसीबी ने स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में कई डॉक्टर और कर्मचारी काफी सालों से एक ही पद पर आसीन हैं, जो बात स्थानांतरण नीति के विपरीत है. स्थानांतरण नीति के नियमानुसार, प्रत्येक तीन वर्ष में डॉक्टर और कर्मचारियों का ट्रांसफर होना चाहिये. बावजूद इसके सदर अस्पताल में कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी दशकों से एक ही पद पर काम कर रहे हैं. साथ ही इनमें से कई लोगों पर कर्तव्यहीनता, अनियमितता और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे हैं. फिर भी इनका तबादला नहीं हो रहा है.

इस संबंध में झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (ACB) के अध्यक्ष मी करीम हुसैन ने मुख्यमंत्री सचिवालय और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है. एसीबी का आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल के कई कर्मचारियों के नाम आयुष्मान भारत योजना, स्टोर पर्चेज, टेंडर और अन्य विभागीय कार्यों में अनियमितता के साथ ही अवैध वसूली में शामिल हैं. लेकिन, फिर भी इनका स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिये हैं.

इसे लेकर स्वास्थ्य सेवा के निदेशक डॉ एसपी शर्मा ने एक दो सदस्यीय जांच समिति बनायी है. यह समिति सोमवार को मामले की जांच करने अस्पताल पहुंचेगी. इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार करेगी. इसके अलावा विभाग द्वारा सिविल सर्जनों से अस्पताल में पांच साल या उससे अधिक समय से एक ही जिले में कार्यरत डॉक्टरों और कर्मचारियों की एक सूची तैयार करने को कहा गया है, जिसे सात मई तक विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके आधार पर जून माह से ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होगी.

स्थानांतरण नियम के मुताबिक, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का तीन साल में एक बार तबादला किया जाना चाहिये. लेकिन सदर अस्पताल में कई सालों से बड़ी संख्या में इनका ट्रांसफर नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में कई ऐसे लिपिक हैं, जो करीब 20-25 सालों से एक ही स्थान पर कार्यरत हैं. इनके दशकों से एक ही पद पर लगातार बने रहने के कारण कई वरीय एवं प्रधान लिपिकों को कोई भी अहम काम नहीं दिया जाता है.