• 2025-05-03

Jamshedpur: प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर कार्यशाला आयोजित, एआई पर हुई चर्चा, मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी किशोर कौशल हुए शामिल

Meta Description

Jamshedpur: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला जनसंपर्क कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में "प्रेस स्वतंत्रता पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का प्रभाव" विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने अपने संबोधन में कहा, “इंसान की बुद्धिमत्ता को एआई मात नहीं दे सकता।” उन्होंने बताया कि एआई केवल डेटा प्रोसेसिंग का माध्यम हो सकता है, लेकिन समाचारों की प्रस्तुति में मानव विवेक की भूमिका अपरिहार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि एआई की सीमाएं हैं और उसका उपयोग विवेकपूर्ण ढंग से ही किया जाना चाहिए।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानंद उरांव ने भी एआई के उपयोग को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि एआई कार्यों को आसान बना रहा है, लेकिन इसके दुष्परिणामों से भी सतर्क रहना होगा।
 
कार्यक्रम में पत्रकार पंचानन सोरेन ने कहा कि एआई के माध्यम से झारखंड की जनजातीय कला एवं संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया जा सकता है।
 
कार्यशाला का संचालन प्रेस क्लब के महासचिव विकास कुमार श्रीवास्तव ने किया, जबकि अध्यक्षता संजीव भारद्वाज ने की। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व महासचिव गुलाब प्रसाद सिंह ने दिया।
 
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार दशमत सोरेन की कविता संग्रह ‘पूर्णिमा की शाम’ का विमोचन भी किया गया। वहीं दिवंगत पत्रकार सिद्धनाथ दुबे एवं मनीष सिन्हा को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
 
कार्यक्रम में जनसंपर्क विभाग के अधिकारीगण — सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अंकित कुमार सिंह, भवेश शर्मा, गौरव कुमार, चन्दन, वरिष्ठ पत्रकार बी. श्रीनिवास, बी.के. ओझा, बृजेश सिंह, कुलविंदर सिंह, क्लब के उपाध्यक्ष सुमित झा, सह सचिव अमित तिवारी, अमिताभ वर्मा, अभिषेक पीयूष, वेद प्रकाश गुप्ता, प्रमोद झा, जितेंद्र कुमार, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, सुनील आनंद, मिथिलेश चौबे, संजीव सिंह, निर्मल प्रसाद, आकाश, सानू व अन्य लोग उपस्थित थे।