Jamshedpur: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में टाटा लीज नवीकरण और लीज भूमि पर अतिक्रमण से संबंधित मामलों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने अब तक की गई कार्रवाई की विस्तृत समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी और लीज भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त ने टाटा स्टील के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे एक समन्वित अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमणों को शीघ्र हटाएं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जेपीएलई केसों को लेकर विशेष निर्देश दिए गए कि अंचल अधिकारी, जमशेदपुर सप्ताह में दो दिन न्यायालय में इन मामलों की सुनवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा, जिन भूखंडों पर भू-माफिया द्वारा अतिक्रमण की संभावना है, उन खाली पड़ी जमीनों को चिह्नित कर बाड़ाबंदी कर उपयोग में लाने की बात कही गई।
बैठक में उपस्थित अधिकारी: बैठक में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार, सीटी एसपी कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जेएनएसी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, एलआरडीसी गौतम कुमार, सीओ मनोज कुमार तथा टाटा स्टील के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह बैठक जिले में लीज भूमि प्रबंधन और अतिक्रमण पर रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।