Jharkhandnews26: सोशल मीडिया पर चाहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर कितनी भी चर्चा हो लेकिन भारत में इसका इस्तेमाल अब भी शुरुआती दौर में ही है. गूगल और मार्केट रिसर्च फर्म Kantar द्वारा किए गए एक ताज़ा स्टडी से खुलासा हुआ है कि भारत में 60% से ज्यादा लोग अब भी AI से परिचित नहीं हैं जबकि केवल 31% लोगों ने कभी किसी जनरेटिव AI टूल का इस्तेमाल किया है.
जानकारी के मुताबिक, यह रिपोर्ट गूगल के पहले Gemini Day India कार्यक्रम में सामने आई है. बता दें कि यह अध्ययन देश के 8,000 युवाओं पर बेस्ड था जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच थी. इनमें टियर-1 और टियर-2 शहरों से पुरुष और महिलाएं शामिल थीं. सर्वेक्षण को दो हिस्सों में बांटा गया जिसमें पहले चरण में लोगों की AI को लेकर जागरूकता और इस्तेमाल की दर मापी गई जबकि दूसरे चरण में Gemini के प्रभाव को परखा गया.
कंपनी के अनुसार, Gemini Live फिलहाल 9 भारतीय भाषाओं में काम कर रहा है और उनकी टीम इसे 100 से ज्यादा भाषाओं तक विस्तार देने पर काम कर रही है. अध्ययन में शामिल Gemini यूज़र्स में से 93% ने बताया कि Gemini से उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ी है. वहीं, 95% को इससे नई क्रिएटिव सोच मिली है. इसके अलावा 80% ने कहा कि इससे उन्हें जटिल निर्णय लेने में मदद मिली है तो वहीं, 69% ने माना कि यह स्किल्स सीखने में काफी उपयोगी साबित हुआ है. 77% ने कहा कि Gemini से उन्हें कोई नया क्रिएटिव या प्रोफेशनल लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली.
हालांकि भारत में Gemini यूज़र्स की संख्या सार्वजनिक नहीं की गई है लेकिन ग्लोबल लेवल पर इसके यूज़र्स की संख्या 35 करोड़ (350 मिलियन) तक पहुंच चुकी है. फिर भी, यह अब भी OpenAI के ChatGPT (60 करोड़ मंथली यूज़र्स) और Meta AI (50 करोड़ यूज़र्स) से पीछे है.