• 2025-05-01

Election Commission:वोटर लिस्ट को फूलप्रूफ बनाने में जुटा चुनाव आयोग

Meta Description

 Voting: भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट को अपडेट करने और उसमें सुधार लाने के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया को नागरिकों के लिए और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 3 नयी पहल की है. ये उपाय भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार द्वारा इस वर्ष मार्च में चुनाव आयुक्तों डॉ सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ विवेक जोशी की उपस्थिति में मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के सम्मेलन में की गयी पहलों के अनुरूप हैं.

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वोटर लिस्ट को अपडेट रखने के लिए अब वह भारत के महापंजीयक से मृत्यु पंजीकरण डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्राप्त करेगा. यह कि मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 9 और जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम, 1969 (2023 में संशोधित) की धारा 3(5)(बी) के अनुरूप है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) को पंजीकृत मौतों के बारे में समय पर जानकारी मिले. इससे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) भी फॉर्म 7 के तहत औपचारिक अनुरोध का इंतजार किये बिना फील्ड विजिट के जरिये जानकारी को फिर से सत्यापित कर सकेंगे.

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कई पहल की हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं

मतदाता हेल्पलाइन ऐपः यह ऐप मतदाताओं को अपने नाम की जांच करने, ऑनलाइन फॉर्म भरने, चुनावों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदनः मतदाता अब अपने वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपनी शिकायतों की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

सी विजिल ऐपः यह ऐप मतदाताओं को चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।

मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस) को और अधिक मतदाता अनुकूल बनाने के लिए आयोग ने इसके डिजाइन को भी संशोधित करने का फैसला किया है. मतदाता की क्रम संख्या और भाग संख्या अब अधिक प्रमुखता से प्रदर्शित होगी. फॉन्ट का आकार बढ़ाया जायेगा, जिससे मतदाताओं के लिए अपने मतदान केंद्र की पहचान करना आसान हो जायेगा. मतदान अधिकारियों के लिए मतदाता सूची में उनके नाम को कुशलतापूर्वक ढूंढ़ना आसान हो जायेगा.