• 2025-05-01

JAMSHEDPUR: बारीडीह कालु बगान में भाई ही हड़प लेना चाहता है मकान, गली की दीवार तोड़ी, डीसी से शिकायत

Meta Description

Jamshedpur: बारीडीह में एक भाई ही दूसरे भाई का मकान हड़प लेना चाहता है. जी हां. कुछ इसी तरह का एक मामला जिले के डीसी पास पहुंचा है. मामले में बताया गया है कि भाई ने मकान को हड़पने के लिए पहले तो गली वाली दीवार को धराशायी कर दिया है. अब वह घर में घुसकर मारपीट भी करता है और जान से मार देने की बराबर धमकी भी दे रहा है. अब पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है.

भुक्तभोगी हैं के जर्नादन राव

भुक्तभोगी के जर्नादन राव का कहना है कि उनका मकान बारीडीह के कालु बगान जोन नंबर 6 बी में है. मकान कब्जाने की कोशिश करने वाले भाई का नाम के मोहन राव है. के जर्नादन का आरोप है कि उनका भाई कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मकान को कब्जाने की कोशिश कर रहा है. वह आए दिन मारपीट भी करता है. धमकी भी देता है.

30 साल पुराने रास्ते को अपनी जमीन में मिलाने का प्रयास

भुक्तभोगी का कहना है कि पिछले 30 सालों से वे जिस रास्ते का उपयोग कर रहे हैं उसे ही उसका भाई घेरकर अपनी जमीन में मिला लेना चाहता है. इसका विरोध करने पर मारपीट भी की जाती है. घटना के संबंध में बस्ती के लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर डीसी से पूरे मामले की जांच करवाकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.