Jamshedpur Encounter: यूपी के शॉर्प शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद से डरे-सहमे रह रहे है अमलतास सिटी सोसाइटी के लोग, शाम होते ही लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया, सोसाइटी में बच्चों ने खेलना बंद किया
Jamshedpur Encounter: यूपी के शॉर्प शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद से डरे-सहमे रह रहे है अमलतास सिटी सोसाइटी के लोग, शाम होते ही लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया, सोसाइटी में बच्चों ने खेलना बंद किया
Jamshedpur: गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलतास सिटी में
यूपी के शॉर्प शूटर अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के बाद से सोसाइटी के लोगों में भय का
माहोल. अब शाम होने के बाद लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है. सोसाइटी में
रहने वाले बच्चे भी खेल नहीं रहे हैं. बुधवार को अमलतास सिटी सोसाइटी के लोग
सुरक्षा की मांग को लेकर एसएसपी किशोर कौशल से मिले. सोसाइटी के लोगों ने क्षेत्र
में सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. अमलतास सिटी के लोगों ने बताया कि अवैध
कब्जा और अड्डेबाजी को लेकर गोविंदपुर थाना में लिखित शिकायत की गयी थी, लेकिन थाना की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
अमलतास सिटी के अध्यक्ष किरण कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में गणेश गोप से सभी लोगों ने जमीन खरीदी थी.
स्थानीय निवासी डॉ पीएन झा ने बिल्डर ने जमीन खरीदने के समय कहा था कि सभी जमीन
बिक्री होने के बाद वह बच्चों के लिए पार्क और खेल का मैदान भी बनवा देगा. बिल्डर
ने उस जमीन को भी बेच दिया. इसके बाद से उस स्थान पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
लगा रहता है.
एसएसपी से अवैध कब्जे वाली जमीनें मुक्त कराने की मांग
सोसाइटी के लोगों ने एसएसपी से आग्रह
किया गया है कि क्षेत्र में जो लोग जमीन अवैध कब्जा कर रह रहे हैं, उन्हें वहां से निष्कासित किया जाये, ताकि लोग शांतिपूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें.
एनकाउंटर के पूर्व कई लोग आते थे, जिनकी
गतिविधि संदिग्ध थी. स्थानीय लोगों ने एसएसपी से आग्रह किया है कि अवैध कब्जा वाली
जमीन को कब्जा मुक्त किया जाये, ताकि
शांति व्यवस्था कायम हो सके. लोगों की परेशानी सुनने के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने
सोसाइटी के लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही क्षेत्र में अवैध रूप से कब्ज़ा की
गयी जमीनों को चिन्हित कर उसे मुक्त कराया जायेगा.