• 2025-04-29

Kharge And Rahul Wrote A Letter To PM Modi: पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग खड़गे और राहुल ने PM मोदी को लिखा पत्र

Meta Description

Delhi: कांग्रेस ने पहलगाम हमले पर संसद को दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने इस संबंध में पीएम मोदी के 

पत्र भी लिखा है. राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है. कांग्रेस नेता ने विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में लिखा, प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में मैंने संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध किया है. इस महत्वपूर्ण समय में भारत को ये दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल रात प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपील की कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमलों से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सामूहिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करने के लिए जल्द-से-जल्द संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाया जाए. 
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थिति बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाकर हमला किया था. इस आतंकी हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे.