Jharkhand Weather report: झारखंड में अभी मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है. आज मंगलवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक राज्य में झमाझम बारिश होती रहेगी. अगले 72 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रांची-झारखंड में अभी बारिश होती रहेगी. आज से छह दिनों तक झमाझम बारिश से मौसम कूल-कूल रहेगा. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है. आज मंगलवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) को छोड़कर अन्य भागों में आज मंगलवार को बारिश के आसार हैं. आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 29 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी भागों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज) में कहीं-कहीं पर आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
झारखंड में आज से छह दिनों तक बारिश होगी. चार मई तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इस दौरान आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. रांची और उसके आस-पास के इलाकों में आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है.