• 2025-04-28

Jharkhand Religion Change Case: सरायकेला खरसावां में धर्म परिवर्तन का एक मामला प्रकाश में, नीमडीह में 19 साल की लड़की को मुस्लिम युवक पे धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का आरोप, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

Meta Description

Jamshedpur: झारखंड में लगातार हो रहे धर्म परिवर्तन के मामले सामने आ रहा है. ताजा मामला सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमरी में पिछले दिनों मुसलिम युवक द्वारा एक लड़की को भगा ले जाने के मामले को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी जबकि एक और मामला उसी एरिया में सामने आयी है.

 

वहां की कुड़मी समुदाय से जुड़ी लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर मुसलिम समुदाय के तीन बच्चों के पिता द्वारा शादी करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने खुलासा करते हुए पुलिस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने एक सर्टिफिकेट को भी जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने की बात सामने आयी है. लड़की इंटर की स्टूडेंट बतायी गयी है. 19 वर्षीय युवकी की उम्र भी संदेहास्पद ही मानी जा रही है. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि समर स्पेशल होलीडे और शापिंग फेस्टिवल से वापस लौटने पर मुख्यमंत्री इस संवेदनशील मामले का संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई का आदेश देंगे.

 

बाबूलाल मरांडी ने पश्चिम बंगला के बीरभूम जिले में मुसलिम मैरेज व डाइवोर्स रजिस्ट्रार के पास हुई शादी का पूरा दस्तावेज़ ही सार्वजनिक किया है. इसमें सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमरी गांव के रहने वाले मोहम्मद शकील अंसारी ने रीता महतो से शादी की है. इस दस्तावेज में खुद की उम्र को 32 साल बताया है जबकि लड़की की उम्र 19 साल बतायी है. 19 मार्च 2025 को यह शादी हुई है. रीता महतो का नाम फिजा खातून बताया गया है, जिसके पिता का नाम बेनी पदो महतो बताया गया है, जो सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमरी गांव का ही रहने वाली है.