• 2025-04-28

JAMSHEDPUR: विनय सिंह हत्याकांड में किस राह चल रही है जमशेदपुर पुलिस टीम? क्या अब अलग मोड़ ले रहा है केस?

Meta Description

Jamshedpur: करणी सेना के  विनय सिंह हत्याकांड में पुलिस टीम किस राह चल रही है. इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद इसका उद्भेदन भी पुलिस की ओर से नहीं किया गया है. वहीं करणी सेना की ओर से घटना के दिन और फिर दूसरे दिन आंदोलन करने की भी घोषणा की गई थी. ऐसे में आम लोग भी जानना चाहते हैं कि आखिर पुलिस मामले में किस राह चल रही है? क्या पुलिसिया तंत्र इस मर्डर केस को सुलझाने में विफल साबित हो गई है?

हत्या या आत्महत्या

घटना के बाद पुलिस को जो आवेदन दिया गया है. उसके हिसाब से तो हत्या का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है, लेकिन जांच में अब मामला दूसरा रूप ले रहा है. पुलिस अब तक यह भी स्पष्ट नहीं कर पाई है कि मामला हत्या की है या आत्महत्या की. दोनों बिंदुओं पर पुलिस अभी जांच कर रही है.

दबाव में भी है पुलिस टीम

करणी सेना की ओर से आंदोलन की चेतावनी दिए जाने के कारण पुलिस टीम दबाव में भी काम कर रही है. पुलिस को भी लग रहा है कि करणी सेना की ओर से आंदोलन किया जा सकता है. लेकिन पुलिस की मजबूरी यह है कि आखिर पुलिस के हाथ कुछ खास हाथ नहीं आया है. पुलिस की ओर से अबतक कुछ साफ कर पाना जल्दबाजी होगी.

खुलासे में और कितने दिन लगेंगे

आखिर विनय सिंह प्रकरण में पुलिस को खुलासा करने में और कितने दिन लगेंगे. पुलिस मामले में परिवार के सदस्यों के साथ-साथ विनय सिंह के कई करीबी साथियों से भी पूछताछ कर चुकी है. घटना से जुड़ी हर कड़ी को खंगालने का काम पुलिस कर रही है.

घटना के दिन तनाव का कारण क्या था

यह तो पुलिस भी कह रही है कि घटना के दिन विनय सिंह काफी तनाव में थे. आखिर तनाव का कारण कहीं कर्ज तो नहीं था. इस बिंदु पर भी पुलिस टीम जांच कर रही है. अभी पुलिस को मामले का उद्भेदन करने में और समय लगेगा. इसके बाद यह खुलासा कर दिया जाएगा कि उनकी हत्या की गई है या खुद ही गोली मारकर आत्महत्या की थी?