Jamshedpur Movie Style Dacoity: सिदगोड़ा में रिटायर्ड टीचर के घर मूवी स्टाइल में डकैती, कनपट्टी पर हथियार तानकर बंधक बनाया, लाखों की लूट के बाद भी पुलिस अब तक खाली हाथ
Jamshedpur Movie Style Dacoity: सिदगोड़ा में रिटायर्ड टीचर के घर मूवी स्टाइल में डकैती, कनपट्टी पर हथियार तानकर बंधक बनाया, लाखों की लूट के बाद भी पुलिस अब तक खाली हाथ
Jamshedpur: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर 10 स्थित वरदान कॉलोनी में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने रिटायर्ड टीचर मेरी मिंज के घर धावा बोलते हुए उन्हें और उनके किरायेदार को बंधक बना लिया और जेवरात व नकदी समेत करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। घटना के समय टीचर का पति मृणाल मिंज घर पर मौजूद नहीं थे।
बताया जा रहा है कि चार बदमाश बाइक पर सवार होकर रात के समय कॉलोनी में पहुंचे। घर का दरवाजा खटखटाने के बाद बदमाशों ने टीचर मेरी मिंज और किरायेदार निरंजन को हथियार की नोंक पर अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया और उनके मोबाइल भी छीन लिए। अपराधियों ने टीचर की कनपट्टी पर हथियार सटाकर उन्हें डराया-धमकाया। इसके बाद वे घर में रखे गहने और नगदी लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें सभी चारों बदमाशों के चेहरे कैद हुए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है, लेकिन घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले भी चिंता जताई गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है और क्षेत्रवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिला पाती है।