Jamshedpur: जमशेदपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घाघीडीह जेल के समीप फायरिंग करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक खोखा, मोटर साईकिल, घटना के समय पहना हुआ कपड़ा और अन्य चीजे भी बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है क़ी जेल में वर्चस्व बनाने के लिये जेल में ही बंद अभिजीत उर्फ़ कांडी और उसके एक सहयोगी ने जेल के पास गोली चलवाया था।
घटना में चार लोग शामिल थे और चारों को पुलिस ने अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया है। वही जेल में बंद अभिजीत उर्फ़ कांडी टकलू लोहार मर्डर केस में जेल में बंद है। कैदी और जेल के पुलिस कर्मियों क़ो डराने के इरादे से उसने गोली चलवाया था। पुलिस इस मामले में एक और आरोपी की तलाश कर रही है।