Jamshedpur: बढ़ती गर्मी को देखते हुए सामाजिक संस्था "समर्पण" के तत्वावधान में रविवार को गोलपहाड़ी मंदिर के समीप पक्षियों के लिए जल और अन्न उपलब्ध कराने हेतु जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के तहत मिट्टी के कसोरे (पात्र) में पानी भरकर तथा चावल, धान जैसे अन्न रखकर पेड़ों और विभिन्न स्थानों पर लगाए गए, ताकि बेजुबान पक्षियों को गर्मी में राहत मिल सके।
अभियान की शुरुआत जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, और पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से मिट्टी के कसोरे लगाकर की। इस अवसर पर संस्था की ओर से अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मिट्टी के कसोरे भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
संस्था के सदस्यों ने अपने हाथों से मिट्टी के कसोरे बनाकर मंदिर के आसपास और पेड़ों पर लगाए। साथ ही स्थानीय लोगों के बीच भी जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया, ताकि लोग अपने घरों की छतों और आसपास के स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी और अन्न की व्यवस्था कर सकें।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था करना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि तेज गर्मी में पानी के अभाव से पक्षियों को काफी कष्ट होता है। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने पंचायत स्तर पर भी इस तरह के जागरूकता अभियानों को चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।
संस्था अध्यक्ष विभूति जेना ने कहा कि समर्पण संस्था द्वारा भविष्य में हर पंचायत में इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। कार्यक्रम में सचिव कुमुद शर्मा, चन्दन, मनीषा शर्मा, सूरज, सोनू, हरप्रीत, श्रवण, शशि पांडेय, हरी कृष्णा और सूरज कुमार समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।