• 2025-04-27

Patanjali Yogpeeth:स्वदेशी, सेवा और संस्कार के पथ पर – पतंजलि कार्यकर्ताओं का संगम

Meta Description

 पतंजलि योग पीठ जमशेदपुर इकाई द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन कदमा स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती भवन मे आयोजित किया गया, जहां नये पदों पर कई लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई,

 कई पुराने पदाधिकारियों की पदोन्नति भी इस दौरान दी गई, मुख्य रूप से पतंजलि योग समिति का कार्य योग को बढ़ावा देना है, कई ऐसी शारीरिक बीमारी है जो केवल रोजाना नियमित योगाभ्यास से दूर हो सकता है,

 प्रत्येक वर्ष कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन कर नयी नयी जिम्मेवारी सदस्यों को सोंपी जाती है, इनके द्वारा अलग अलग क्षेत्रों से लोगों को समिति से जोड़कर उन्हें योग के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि इस पद्धति को अपनाकर सभी निरोग एवं स्वस्थ रह सके.