• 2025-04-26

IPL 2025 : फिर से निराश हुए CSK फैंस चन्नई सुपर किंग्स के लिए बंद हो गया प्लेऑफ के रास्ते

Meta Description

  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2025 का सफर अब समाप्त हो चुका है सनराइजर्स हैदराबाद से मिली 5 विकेट की हार ने चेन्नई के प्लेऑफ के रास्ते पूरी तरह बंद कर दिए हैं पांच बार की चैंपियन टीम सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद से लगातार गिरावट में रही और खुद को संभाल नहीं सकी 9 मैचों में 7 हार और सिर्फ 2 जीत के साथ CSK अब अंक तालिका में सबसे नीचे समाप्त करने के खतरे में है

 इस शर्मनाम प्रदर्शन के बाद टीम की रणनीति अब सवालों के घेरे में है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने मेगा नीलामी के दौरान टीम मैनेजमेंट की खराब भर्तियों को लेकर आलोचना की है उन्होंने कहा कि मौजूदा टीम संयोजन और प्रदर्शन को देखकर यह स्पष्ट है कि फ्रेंचाइजी के दिग्गज एमएस धोनी इस फैसले में शामिल नहीं हो सकते.

इस बार जिन खिलाड़ियों को खरीदा गया उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा आर अश्विन रचिन रविंद्र और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी फेल साबित हुए जिससे टीम मैनेजमेंट को उन्हें बाहर बैठाना पड़ा. वहीं शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मथीशा पथिराना जैसे रिटेन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी फीका रहा. टीम के खराब ऑक्शन को लेकर एमएस धोनी की आलोचना हो रही है क्योंकि कहा जाता है कि नीलामी में फैसले लेने में उनकी अहम भूमिका रहती है. आर अश्विन ने भी टीम में वापसी पर धोनी का आभार जताया था. चेन्नई ने उन पर 9 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए थे. इस बीच चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने धोनी का समर्थन किया है. MI से करारी हार के दौरान सुरेश रैना ने CSK की नीलामी रणनीति की आलोचना की थी और SRH से मिली हार के बाद उन्होंने फिर से अपना बयान दोहराया.

सीजन के बीच में ही कई चोटों की वजह से CSK को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी लेने पड़े अयुष म्हात्रे और डेवाल्ड ब्रेविस को ऋतुराज गायकवाड़ और गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया रैना ने आगे कहा, एक 43 साल का कप्तान, जो सिर्फ ब्रांड और फैंडम के लिए नहीं बल्कि मेहनत से खेल रहा है, विकेटकीपिंग कर रहा है कप्तानी कर रहा है और पूरी टीम का भार अपने कंधों पर उठा रहा है. बाकी 10 खिलाड़ी क्या कर रहे हैं? 18 करोड़, 17 करोड़, 12 करोड़ वाले खिलाड़ी कप्तान को कोई जवाब नहीं दे रहे.

मैच के बाद धोनी की टीम के सीईओ कासी विश्वनाथ से चर्चा भी हो रही थी. रैना ने बात की शुरुआत में ही सीईओ काशी और उनकी पत्नी रूपा के बारे में बात की थी रैना इस पर आगे कहा, कोर ग्रुप को अब मालिकों के साथ बैठकर चर्चा करनी होगी. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद से घर में हार मिली है ऐसे में बड़ा सवाल उठेगा और जल्द ही एक बड़ी मीटिंग होगी