• 2025-04-25

Jharkhand Government Representative Meets Kashmir Victim Family: पहलगाम में मारे गये पुरुलिया के मनीष रंजन के परिजनों से मिलने पहुंचा झारखंड सरकार का प्रतिनिधि, प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और विधायक विकास मुंडा

Meta Description

Jamshedpur: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के झालदा निवासी 42 वर्षीय मनीष रंजन मिश्रा की भी मौत हो गयी थी. झारखंड सरकार की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर वहां के परिजनों से मुलाकात करने के लिए राज्य की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और विधायक विकास मुंडा झालदा पहुंचे. इन लोगों ने मारे गये मनीष रंजन मिश्रा के परिवार से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी. इस दौरान सरकार की ओर से उनको सांत्वना दी और घटना की निंदा भी की. इस घटना पर शोक और गुस्सा व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति इन लोगों ने संवेदना व्यक्त की.

मौके पर शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि स्वर्गीय मनीष रंजन मिश्रा के परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना व्यक्त की और परिजनों को हर संभव सहयोग मिले इसके लिये झारखंड सरकार उनके साथ है. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आतंकी घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और पूरे देश के लिए पीड़ादायक क्षण है. दुख की घड़ी में झारखंड की हेमंत सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाये.