• 2025-04-25

औरंगाबाद की प्यार में पागल पत्नी ने अपने ही पति की ली जान

Meta Description

 औरंगाबाद प्यार में पागल पत्नी ने अपने ही पति को प्रेम संग मिल कर टागी से कट कर हत्या कर दी है घटना बारुण थाना क्षेत्र के धुरिया गांव की है पत्नी ने घटना को अंजाम उसे वक्त दिया जब पति घर में सो रहा था तभी किसी काम को लेकर पत्नी ने पति को बधार में लेकर गई और वहां अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को टागी से वार कर हत्या करवा दी और वहां से पत्नी अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई घटना के बाद से मृतकों को परिजनों में कोहराम मच गई है इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है