Jamshedpur: उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में कल्याण विभाग और आईटीडीए से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने की। इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अभियंता और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, आवास योजनाएं और कल्याण से जुड़ी अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। छात्रवृत्ति योजनाओं में तकनीकी खामियों को जल्द दूर कर शेष छात्रों को भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अब तक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 1,47,504 में से 1,25,999 छात्रों को भुगतान हो चुका है। बाकी 21,505 छात्रों का डेटा मिलान कर जल्द राशि भेजी जाएगी। पोस्ट-मैट्रिक योजना में 97.54% यानी 22,495 छात्रों को छात्रवृत्ति मिल चुकी है।
बैठक में कुल 56 सरकारी छात्रावासों और स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत रंग-रोगन, मरम्मत, बाउंड्री वॉल, बिजली, पंखे, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाओं को शामिल करने को कहा गया है।
साइकिल वितरण योजना में 75.07% लक्ष्य पूरा हो चुका है, जिसे जल्द 100% तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में जो लाभुक योजना नहीं लेना चाहते, उनसे लिखित रूप में सहमति लेने को कहा गया।
इस बैठक का मकसद सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना और ज़मीनी स्तर पर इनकी स्थिति सुधारना रहा। सभी अधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।