• 2025-04-24

Jharkhand: आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े- Nishikant Dubey

Meta Description

Nishikant Dubey: झारखंड गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे इन दिनों लगातार विवादों से घिरे हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ दिए बयान पर उनके खिलाफ अवमानना का मामला चल रहा है. हालांकि इसके बाद भी वे रूके नहीं हैं. वे लगातार विभिन्‍न मुद्दों पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्‍स पर अपनी बात बेबाकी से रख रहे हैं.

इसपर भारी प्रतिक्रिया भी लोग दे रहे हैं. इस क्रम में निशिकांत दुबे ने एक्‍स पर एक पोस्ट किया है. दुबे ने लिखा है, ‘अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरी-क लहू व अशदुहु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसूलुहु.’ आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़े.