• 2025-04-24

School Timing Changed: भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड में स्कूलों के समय में बदलाव, 26 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश

Meta Description

रांची: झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों के संचालन समय में बदलाव का आदेश जारी किया है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी नए निर्देशों के अनुसार, अब सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी विद्यालयों का संचालन बदले हुए समय के अनुसार किया जाएगा।

नए समयानुसार, कक्षा केजी से 8वीं तक की पढ़ाई अब सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक होगी। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल का समय सुबह 7 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह आदेश 26 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा और अगले आदेश तक इसी समय-सारणी के अनुसार स्कूल संचालित किए जाएंगे।
 
विभाग की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि निजी विद्यालयों का संचालन आरटीई (Right to Education) अधिनियम के प्रावधानों के तहत होगा और विद्यालय प्रबंधन अपने संस्थान के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा।
 
राज्य सरकार का यह निर्णय बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि तेज गर्मी में बच्चों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या का सामना न करना पड़े।